
सुलतानपुर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में शुक्रवार काे आम आदमी पार्टी (आआपा) के राज्य सभा सांसद के आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुनवाई टल गई है। गवाह के न पहुंचने पर कोर्ट ने अगली सुनवाई 8 अक्टूबर तय की है।
संजय सिंह पर जिले के बंधुआकलां थाना के हसनपुर गांव मे 13 अप्रैल 2021 को पंचायत चुनाव के दौरान बिना अनुमति के सभा करने का आरोप है। पुलिस ने संजय सिंह समेत 12 नामजद और 45 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वे जिला पंचायत सदस्य सलमा बेगम के पक्ष में बिना अनुमति सभा कर रहे थे।
अन्य आरोपिताें ने अपनी जमानत करा ली थी। संजय सिंह के गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया था। जुलाई 2024 में उन्होंने सरेंडर किया। उन्हें 20 हजार रुपये की दो जमानत और निजी मुचलका दाखिल करने पर रिहा किया गया।
पुलिस ने जांच के बाद मकसूद अंसारी, सलीम अंसारी, जगदीश यादव समेत 11 लोगों को आरोपित बनाया। जून में विशेष कोर्ट ने उनके अधिवक्ता की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने चार्ज प्रार्थना पत्र स्वीकृत करते हुए आरोप तय किए। वर्तमान में मामले में साक्ष्य की प्रक्रिया चल रही है।
संजय सिंह के अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि आज केस की सुनवाई होनी थी, लेकिन गवाह के नहीं आने से सुनवाई टल गई है। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 8 अक्टूबर तय की है।
—————-
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
