

हरिद्वार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरिद्वार जनपद के जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का रिहायसी क्षेत्रों में घूमना आम हो रहा है। शुक्रवार को दिनदहाड़े जमालपुर कलां रेलवे क्रॉसिंग पर तीन हाथियों का झुंड चहलकदमी करता हुआ नजर आया। आए दिन जंगली हाथियों का झुंड आने से कालोनीवासी भय और दहशत में हैं। कालोनीवासियों ने हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
शुक्रवार को सीतापुर की कॉलोनी से निकलकर तीन हाथियों के झुंड ने रेलवे क्रॉसिंग को पार किया और जमालपुर की दूसरी कॉलोनी में घुस गया। इस दौरान इन हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। हालांकि रेलवे लाइन के पास हाथियों का जाना हादसे को दावत दे रहा है। दाे साल पहले भी एक जंगली हाथी की जमालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से टकराकर मौत हो चुकी है।
दूसरी ओर ज्वालापुर स्थित राजलोक कॉलोनी में आए दिन जंगली हाथियों का झुंड आने से कालोनीवासी भय और दहशत में हैं। हाथियों ने कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर भारी नुकसान पहुंचाया है। आज कालोनी में एक बार फिर हाथियों का झुंड देखा गया। यह समय बच्चों के स्कूल जाने और सुबह टहलने वालों के लिए बेहद संवेदनशील होता है।
कालोनीवासी आशंका जता रहे हैं कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन गुप्ता, सचिव धीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और सदस्य मोहित शर्मा का कहना है कि उन्होंने वन विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत कराया। आज समिति अध्यक्ष विपिन गुप्ता और कार्यकारिणी सदस्य सूरज वाधवानी ने डीएफओ हरिद्वार से मुलाकात की और समस्या की गंभीरता पर चर्चा की। डीएफओ ने गश्त बढ़ाने और समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।
अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कालोनीवासी सामूहिक रूप से संबंधित मंत्री से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग करेंगे। उन्होंने वन विभाग से रात्रि गश्त शुरू करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
