Sports

सूर्यकुमार यादव आचार संहिता उल्लंघन के दोषी, लगा मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना

सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आईसीसी ने एशिया कप के 14 सितम्बर को ग्रुप मैच के बाद दिए गए बयानों को लेकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है। आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सूर्यकुमार की “दोषी न होने” की दलील खारिज कर दी और उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है।

सूर्यकुमार ने उस मैच के बाद जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया था। बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समर्पण पाकिस्तान के खिलाफ मई में हुई सैन्य कार्रवाई में शामिल भारतीय जवानों के लिए था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसे राजनीतिक संदेश बताते हुए आईसीसी से शिकायत की थी और मांग की थी कि सूर्यकुमार पर लेवल-4 का दंड लगाया जाए।

पीसीबी ने अपनी शिकायत में कहा कि पहले भी आईसीसी खिलाड़ियों को राजनीतिक संदेश देने से रोक चुका है। उदाहरण के तौर पर हाल ही में उस्मान ख्वाजा को “Freedom is a human right” लिखे जूते पहनने की अनुमति नहीं दी गई थी।

उधर, 21 सितम्बर को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ भी विवादों में आए। फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बंदूक चलाने का इशारा किया, जबकि रऊफ को सीमा रेखा पर विमान गिराने जैसी हरकतें करते कैमरे में कैद किया गया। दोनों खिलाड़ियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है, हालांकि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

आईसीसी सूत्रों के मुताबिक फरहान और रऊफ ने भी खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनकी हरकतें राजनीतिक प्रकृति की नहीं थीं, लेकिन यह माना जा रहा है कि उन पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है।

इस पूरे विवाद के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनाव का माहौल है। 14 सितम्बर के ग्रुप मैच में दोनों टीमों ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। वहीं सुपर-4 मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच कई बार झड़प जैसी स्थिति देखने को मिली।

भारत शुक्रवार को श्रीलंका से भिड़ेगा और रविवार को पाकिस्तान से फाइनल खेलेगा। यदि अपील में भी सुर्यकुमार दोषी पाए जाते हैं, तो उनके दंड में वृद्धि की जा सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top