CRIME

ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण के मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर

पीड़ित

उरई, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन के आटा थाना क्षेत्र में एक युवती से ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण का एक गंभीर मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। पीड़ित ने आत्महत्या का भी प्रयास किया था। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आटा थाना प्रभारी अजय सिंह काे एक युवती की मां ने अपनी तहरीर में बताया है कि 29 फरवरी 2024 को उनकी बेटी पड़ोस में रहने वाले समीर के घर गई थी। इस दौरान समीर और उसकी मां शाहीन ने उसे मीठा खिलाकर बेहोश कर दिया। समीर ने उसके दुष्कर्म किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।

इस वीडियो के सहारे समीर करीब डेढ़ वर्ष से उनकी बेटी को लगातार ब्लैकमेल कर रहा। कई बार उसका यौन शोषण भी किया। बदनामी के डर से युवती ने यह बात अपने परिवार को नहीं बताई थी। जब पीड़िता का परिवार मजदूरी के लिए दिल्ली चला गया तो समीर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को वापस गांव बुला लिया।

21 सितम्बर 2025 की सुबह करीब तीन बजे समीर ने एक बार फिर युवती का यौन शोषण किया। इसके अलावा, उसके मौसी के लड़के कल्लू और मन्नू ने भी बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर समीर, उसके भाई दिलशाद, मां रेशमा, मौसी शाहीन और मामा भूरा ने पीड़िता और उसके परिवार को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया। उन्होंने वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी।

इस सदमे और बदनामी के डर से युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया। हालांकि, पड़ोसियों और परिजनों ने उसे समय रहते बचा लिया। आरोपितों की लगाता प्रताड़ना से आहत होकर पुलिस में शिकायत की है। उसे भरोसा है​ कि पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई कर उसकी बेटी को न्याय दिलाएगी।

थाना प्रभारी ने बताया पीड़ित युवती की मां की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ गैंगरेप और एससी—एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। छानबीन की जा रही है दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवायी जाएगी।

————————-

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top