
जम्मू, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू और कश्मीर ने अपने अध्यक्ष सत शर्मा (सीए) के नेतृत्व में अखनूर में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित अभियान के तहत तीन अलग-अलग पार्कों में 75-75 पौधे लगाए गए जो एक हरित, स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का प्रतीक है।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा उपाध्यक्ष रशपाल वर्मा, डीडीसी उपाध्यक्ष सूरज सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश पंत, जिला प्रभारी अखनूर विनय गुप्ता, जिला अध्यक्ष अखनूर कुलदीप राज शर्मा, डीडीसी सुरेश शर्मा और भूषण बराल, पूर्व विधायक राजीव शर्मा, एससी मोर्चा सहप्रभारी जगदीश भगत, जिला सहप्रभारी वैष्णो देवी, पूर्व बीडीसी सुषमा, जुगल डोगरा और अन्य भी उपस्थित थे।
फलदार वृक्षों, फूलों की प्रजातियों और औषधीय पौधों के मिश्रण वाले तीन पार्क डीडीसी उपाध्यक्ष सूरज सिंह के मार्गदर्शन में पंचायत मटुआ में, डीडीसी सुरेश शर्मा की देखरेख में मेहरा मंदरियां गांव नारदीवाला में और डीडीसी भूषण बराल की देखरेख में भलवाल ब्राह्मणा में स्थापित किए गए थे। इस अवसर पर बोलते हुए, सत शर्मा ने
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
