HimachalPradesh

शारदीय नवरात्र : चिंतपूर्णी मां को चार दिन में 45 लाख का चढ़ावा

ऊना, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में चल रहे शारदीय नवरात्र के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मां की पावन पिंडी के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं। आपदा के बाद चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है और श्रद्धालु दिल खोलकर मां के चरणों में दान अर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में 22 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक चार दिनों में श्रद्धालुओं द्वारा माता के दान पात्र में 43,99,023 रुपए मंदिर न्यास को प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा मां के चरणों में विदेशी मुद्रा भी चढ़ाई गई है।

यह जानकारी मंदिर अधिकारी अजय मड़ियाल व वित्त एवं लेखाधिकारी राजेंद्र कटोच द्वारा दी गई।

उधर सुगम दर्शन प्रणाली के तहत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पास बनाकर मंदिर प्रशासन द्वारा चलाई गई सुविधा का आनंद उठाया। जिसके तहत 22 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक लेवल 2 के 766 लेवल 3 के 528 पास बनाए गए। कुल मिलाकर सुगम दर्शन प्रणाली के तहत लगभग 340600 रुपए मंदिर न्यास को प्राप्त हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top