शिमला, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम लिमिटेड (एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड) के निदेशक मंडल की 262वीं बैठक आज यहां राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में निगम के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया गया कि वित्त वर्ष 2025-26 के पहले पांच माह (1 अप्रैल से 31 अगस्त तक) में निगम ने 33 करोड़ रुपये का कारोबार (ऑडिट से पूर्व) और 93.34 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
वहीं, पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में निगम ने 40 करोड़ रुपये का कारोबार और 92.25 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। निदेशक मंडल ने आशा व्यक्त की कि वित्त वर्ष के अंत तक निगम के लाभ में और वृद्धि देखने को मिल सकती है।
बैठक में यह भी बताया गया कि निगम की आय के मुख्य स्रोतों में पेट्रोलियम उत्पाद, ल्यूब्रिकेंट्स, टायर-ट्यूब, सीमेंट, और कैटल व पोल्ट्री फीड का व्यापार शामिल है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंत्री जगत सिंह नेगी ने निगम के अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निगम को किसानों के हित में कार्यों को और सुदृढ़ करना चाहिए और नवाचार को भी अपनाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि निगम को नई संभावनाओं की तलाश करते हुए योजनाओं का विस्तार करना चाहिए।
बैठक में यह भी बताया गया कि कांगड़ा जिला के नूरपुर में नए पेट्रोल पंप की स्थापना की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
