HimachalPradesh

श्रद्धा: मां चिंतपूर्णी को चढ़ाया डेढ़ किलो चांदी का मुकुट

चांदी का छत्र।

ऊना, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय अश्विन नवरात्रों के पांचवें नवरात्रि दिवस स्कंद माता को समर्पित है। शुक्रवार पांचवें नवरात्र के दौरान पंजाब के एक श्रद्धालु ने मां की पावन पिंडी पर एक चांदी का छत्र अर्पित किया है। मंदिर पुजारी रोहन कालिया द्वारा लुधियाना पंजाब से आए श्रद्धालु की विधि पूर्वक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई गई ।

पुजारी रोहन कालिया ने बताया कि माता के सेवक पुनीत मित्तल, दीपक मित्तल व उनके पूरे परिवार द्वारा शुद्ध चांदी का छत्र जिसका वजन लगभग डेढ़ किलो के करीब है माता जी को अर्पित किया गया। शुद्ध चांदी का छत्र माता की पावन पिंडी को सुशोभित कर रहा है। यह छत्र आधुनिक कारीगरी से युक्त जिसके चारों तरफ घंटियां लगी हुई है मां की पावन पिंडी, दरबार को अति सुशोभित कर रहा है।

पुनीत मित्तल ने बताया कि वह मां चिंतपूर्णी के दरबार में आते रहते हैं और मां चिंतपूर्णी के दरबार पर उनकी गहरी आस्था व असीम श्रद्धा भाव है। आज मां भगवती चिंतपूर्णी की कृपा से पूरा परिवार मां के चरणों में नतमस्तक हुआ है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले मां चिंतपूर्णी जी ने रात्रि स्वप्न के माध्यम से उन्हें साक्षात दर्शन दिए हैं । मेरा पूरा परिवार बहुत ही भाग्यशाली है जो माता ने अश्विन नवरात्रों में अपने चरणों में हाजिरी लगवाई है।

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top