Sports

हिमाचल की सब-जूनियर टीम ने जीती बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार जीत

हिमाचल प्रदेश की लड़कों की सब-जूनियर टीम विजयी के बाद।

मंडी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पी.एस.एन.ए. इंजीनियरिंग कॉलेज डिंडिगुल तामिलनाडू में चल रही 44वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में हिमाचल प्रदेश की लड़कों और लड़कियों की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। हिमाचल प्रदेश की लड़कों की सब-जूनियर टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए पहले दिल्ली को कड़े मुकाबले में दो के मुकाबले एक सेट से हराया। इसके बाद टीम ने उत्तर प्रदेश को भी 2-1 से मात दी।

तीसरे मुकाबले में मणिपुर को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर टीम ने अगले दौर में जगह पक्की कर ली। महिला वर्ग में हिमाचल की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले दो मैचों में मणिपुर और जम्मू-कश्मीर को सीधे सेटों में 2-0 से हराया। इस जीत के साथ महिला टीम ने भी अगले दौर में प्रवेश किया है।

यह प्रतियोगिता भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से सब-जूनियर स्तर की प्रमुख टीमें भाग ले रही हैं। हिमाचल की टीम का यह प्रदर्शन राज्य में उभरते खिलाड़ियों के उत्साह और मेहनत को दर्शाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top