
मीरजापुर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्रि के दिन उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के चुनार के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता दरबार में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। मां कुष्मांडा स्वरूप में बड़ी शीतला माता का दर्शन कर भक्तों ने स्वयं को धन्य माना। मंदिर परिसर और आसपास की गलियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।
शुक्रवार भोर चार बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। गंगा स्नान करने के बाद महिला श्रद्धालुओं ने कढ़ाई चढ़ाकर पुड़ी, हलुआ, गुलगुला आदि पकवान बनाए और नारियल, चुनरी व लाचीदाना से माता को भोग अर्पित किया। मंदिर प्रांगण में बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए गए। दूर-दराज़ से आए भक्तों ने माता के गर्भगृह में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। जयकारों से पूरा वातावरण देवीमय हो उठा।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की।
एसपी, एएसपी ओपी सिंह, कोतवाल विजय शंकर सिंह, मेला प्रभारी चौकी इंचार्ज कुमार संतोष पुलिस व पीएसी बल के साथ मंदिर व मेला क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की समस्या न हो।
—————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
