
हरिद्वार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की धर्मपत्नी सलमा अंसारी ने पिरान कलियर स्थित दरगाह हजरत साबिर पाक में चादर पेश कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। उन्होंने चादरपोशी करने के पश्चात दरगाह कार्यालय में वार्ता करते हुए कहा कि वह बचपन से हजरत साबिर पाक की दरगाह में आस्था रखती हैं और विश्व के अनेक देशों में उनकी यात्राएं हुई हैं,परंतु जो शांति और सुकून साबिर पाक की दरगाह में आकर मिलता है,वह कहीं प्राप्त नहीं होता।उन्होंने कहा कि यहां पर रूहानियत और इंसानियत दोनों के दर्शन होते हैं।
इससे पूर्व मुजफ्फरनगर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सैयद नसीर जैदी, उर्स कमेटी के संयोजक व अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी, अपर तहसीलदार मोहम्मद यूसुफ, दरगाह प्रबन्धक रजिया सहित पुलिस के अधिकारियों व दरगाह कर्मचारियों ने सलमा अंसारी का स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
