RAJASTHAN

हेरिटेज निगम ने शहरी सेवा शिविर में किया 850 लोगों ने समस्याओं का निस्तारण

शािवर्

जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राज्य सरकार द्वारा जारी शहरी सेवा शिविर में आमजन अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार आ रहे है। शुक्रवार को हेरिटेज निगम की ओर से वार्ड तीन और चार के निवासियों के लिए जाजोलाई की तलाई में तेजाजी महाराज के मंदिर में कैंप लगाया गया, जिसमें 850 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं का निस्तारण कराया।

हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि कैंप में आमजन ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई, जिसमें अधिकतर समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कराया गया। ज्यादातर शिकायत सीवर, सड़क, पेचवर्क, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, फायर एनओसी, विवाह प्रमाण पत्र के आए थे। वहीं अन्य विभागों में पानी, बिजली, जेडीए, चिकित्सा, रसद विभाग के अधिकारियों ने भी जन समस्याओं का निस्तारण किया। 29 सितंबर को वार्ड 57,58,59 का कैंप कायस्थों की बगीची और वार्ड 13,14 का कैंप तेजाजी का मंदिर, वार्ड 14 में लगेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top