

– 2250 महिलाओं सहित कुल 4561 लोगों को उपलब्ध कराईं स्वास्थ्य सेवाएं
ग्वालियर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” एवं सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को जिले में 13 सरकारी अस्पतालों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। यह शिविर शहरी क्षेत्र के 4 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 9 स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित हुए। इन शिविरों के माध्यम से 2250 महिलाओं सहित कुल 4561 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर शिविरों के आयोजन से पहले गाँव-गाँव में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, इससे अधिकाधिक जरूरतमंद महिलायें व अन्य मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को आयोजित हुए इन शिविरों में 406 गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सुरक्षित प्रसव के लिये स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की गईं। शिविरों में गर्भवती महिलाओं की जांच, कैंसर, ग्रीवा और स्तन जांच, क्षय रोगी, टीकाकरण,सिकिल सेल, मानसिक स्वास्थ्य, रक्तदान, किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण,बीपी, शुगर आदि का जांच की गई। इन शिविरों की मोनीटरिंग भी कि जा रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं।
इन स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाए गए शिविर
शुक्रवार को जिले के शहरी क्षेत्र में चन्द्रनगर, छाडू वाला मोहल्ला, नारायण विहार, राजा की मंडी व शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में विकासखंड घाटीगाँव के अंतर्गत निरावली, हस्तिनापुर के अंतर्गत मोतीझील व उटीला, विकासखंड भितरवार में सांखनी, पलायछा, कछौआ व ईंटमा एवं डबरा विकासखंड के अंतर्गत मेहगांव व सालवई स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर लगाए गए।
सेवा पखवाड़े के तहत जिले में लगाए जा रहे हैं उद्यमी जागरूकता शिविर
ग्वालियर जिले में सेवा पखवाड़े के तहत उद्यमी जागरूकता शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ग्राम उटीला में उद्यमी जागरूकता शिविर लगाया गया। इस शिविर में लगभग 80 स्थानीय युवाओं को उद्यमिता की बारीकियां बताई गईं। शिविर में औद्योगिक सलाहकार आशीष भार्गव ने उद्यमिता व स्वरोजगार पर प्रेरणास्पद व्याख्यान दिया। साथ ही यशस्वी इंटरप्राइजेज सराफा बाजार ग्वालियर की संचालक एवं सफल महिला उद्यमी मीनाक्षी नागर व बृजेश नागर ने अपनी सफलता के अनुभव साझा किए। शिविर में उटीला के सरपंच हेमेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव व चन्द्रशेखर कुर्रेशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक व युवा मौजूद थे।
सेवा पखवाड़ा जिले में 1710 परिवारों के 4447 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी
सेवा पखवाड़े के तहत राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से नि:शुल्क पाँच किलो खाद्यान्न प्रतिमाह प्राप्त करने हेतु जारी की जाने वाली पात्रता पर्ची के क्रम में जिले के 1710 परिवारों को 4447 हितग्राहियों के लिये नवीन पात्रता पर्ची जारी की गई हैं। पात्रता पर्ची संबंधित परिवार द्वारा ग्राम पंचायत, बोर्ड कार्यालय, खाद्य शाखा, कलेक्ट्रेट एवं राशन मित्र पोर्टल पर पब्लिक डोमेन में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले में नवीन पात्र परिवारों के लिये पात्रता पर्ची लगातार जारी हो रही हैं। इसके लिये संबंधित परिवारों को अपने परिवार के सभी सदस्यों की निकटतम शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाकर एडवांस ई-केवायसी कराना होगी। इसके उपरांत उनकी पात्रता पर्ची जारी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों को पात्रता पर्ची जारी हो चुकी है वे पात्रता पर्ची प्राप्त कर लें एवं जिन परिवारों की नवीन पात्रता पर्ची जारी होना शेष है ऐसे सभी परिवार नवीन खाद्यान्न पात्रता पर्ची प्राप्त करने के लिये 30 सितम्बर 2025 तक अपने निकटतम शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाकर एडवांस केवायसी करा लें। केवायसी के पश्चात ही नवीन पात्रता पर्ची बन सकेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
