Jammu & Kashmir

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा द्वारा ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान – डॉ. हरि दत्त शिशु

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा द्वारा 'आत्मनिर्भर भारत' और 'हर घर स्वदेशी' अभियान - डॉ. हरि दत्त शिशु

जम्मू, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता डॉ. हरि दत्त शिशु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू किया गया ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तत्पर है।

डॉ. हरि दत्त शिशु ने कहा कि पार्टी के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा शुरू किया गया ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पूरे देश को शामिल करना और जन जागरूकता पैदा करना है कि आत्मनिर्भर भारत का मार्ग स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से होकर गुजरता है।

डॉ. शिशु ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संदेश को 1.4 अरब भारतीयों तक पहुँचाएगा कि हम जो भी खरीदें वह भारत में बना हो और उसमें हमारे देशवासियों का पसीना हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी भारतीय दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे अपनी-अपनी दुकानों के बोर्ड पर मोटे अक्षरों में ‘गर्व से कहो यहाँ स्वदेशी है’ लिखें। हमारे प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस 25 सितंबर से शुरू होकर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को समाप्त होने वाले इस विशाल अभियान के माध्यम से भाजपा प्रत्येक भारतीय को स्वदेशी बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top