
धर्मशाला, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को संयुक्त कार्यालय के सभागार में उपमंडल स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में नूरपुर उपमंडल के अंतर्गत केंद्र प्रायोजित योजनाओं, सांसद निधि और विधायक निधि से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। सांसद डॉ. भारद्वाज ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी पंचायती चुनावों से पूर्व आचार संहिता लागू होने से पहले सभी स्वीकृत कार्यों की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर निर्माण कार्य आरम्भ किए जाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सांसद व विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों को आगामी 10 दिनों के भीतर प्रारम्भ किया जाए। साथ ही एसडीएम को इन कार्यों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए।
जल शक्ति विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने निर्देश दिए कि सांसद निधि से स्वीकृत हैंडपंप इंस्टॉलेशन कार्य अगले वर्ष जून माह में ही किए जाएँ, ताकि गर्मी के मौसम में भूमिगत जलस्तर का सही आकलन कर उपयुक्त स्थान का चयन किया जा सके। उन्होंने बताया कि हाल ही में नूरपुर शहर में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसके समाधान हेतु विधायक रणवीर निक्का ने अपनी निधि से 2 बोरवेल कराए हैं। सांसद ने विभाग को निर्देश दिए कि शीघ्र इन बोरवेल में मोटर लगाकर पाइप को मुख्य टैंक से जोड़ा जाए ताकि भविष्य में पानी की समस्या न आए।
बैठक में विद्युत ढांचे को मजबूत बनाने वाली आरडीएसएस योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पुराने ट्रांसफार्मरों और तारों का नवीनीकरण, नई लाइनों का निर्माण तथा स्मार्ट मीटरिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि नूरपुर उपमंडल में अब तक 28 में से 25 ट्रांसफार्मर अपग्रेड किए जा चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
