
मंडी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग थलौट मंडल को पंडोह स्थानांतरित करने का कोई सैद्धांतिक औचित्य नहीं है, उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा की पूर्व सरकार द्वारा बालीचौकी और स्नोर क्षेत्र की लगभग 50 पंचायतों को सुविधा देने के लिए यह डिविजन खोला गया था। परंतु सरकार के इस निर्णय से इन पंचायतों के लोगों को झटका लगा है।
उन्होंने कहा कि इस डिविजन में लगभग 600 कि.मी. सड़कों का जाल बिछा हुआ है और यह क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से अत्यंत जटिल और दुर्गम क्षेत्र है और भारी बारिश से आई आपदा के बात स्थितियां और अधिक गंभीर हो गई परन्तु लगता है कि सरकार में निर्णय लेने वाले अधिकारियों एवं नेताओं को द्रगं विधानसभा की भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी नहीं है और वे कमरों में बैठ कर बिना जनभावनाओं को समझे निर्णय ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार इसे किसी कारण थलौट से बदलना ही चाहती है तो पनारसा में लोकनिर्माण विभाग के सब डिविजन में बदले जब तक की इसके निर्माण के लिए कोई उचित भूमि नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि पनारसा में विभाग की जमीन और भवन बने हुए हैं। उन्होंने सरकार के इस निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस पर पुनर्विचार कर इसे वापिस ले और लोक निर्माण विभाग थलौट मंडल को यथास्थिति रखे अन्यथा क्षेत्र की जनता के साथ जन आंदोलन के विकल्प पर भी विचार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
