
हिसार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कस्बा हांसी में अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई अभियान के तहत शहरी स्थानीय निकाय विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कुंदनापुर रोड स्थित नंबर-1 कॉलोनी में किए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। लगभग 1.5 एकड़ क्षेत्रफल में फैली इस कॉलोनी को नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी स्वीकृति के बसाया जा रहा था।अवैध कालोनी पर कार्रवाई की निगरानी के लिए राजकीय महाविद्यालय हांसी प्रोफेसर डॉ. बंता सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहे। टीम में जिला नगर योजनाकार डीटीपी दिनेश सिंह, फील्ड इंस्पेक्टर सपना और पुलिस बल शामिल रहे। मौके पर पहुंची टीम ने शुक्रवार काे जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाए गए दर्जनों प्लॉटों की दीवारों, सड़कों और निर्माणाधीन ढांचों को ध्वस्त कर दिया।इस अवसर पर डीटीपी दिनेश सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार का प्लॉट खरीदने से पहले उसकी विधिक स्थिति की जांच अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पहले एचएसवीपी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-13, हिसार स्थित डीटीपी कार्यालय द्वितीय तल पर जाकर संबंधित कॉलोनी की स्वीकृति और कानूनी स्थिति की जानकारी लेनी चाहिए। ऐसा करने से भविष्य में आर्थिक नुकसान और कानूनी कार्रवाई से बचा जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
