
जींद, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गांव करसिंधु के ग्रामीण खेल स्टेडियम में सेवा पखवाड़ा के तहत खेल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। लड़कों, लड़कियां की हैंडबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को मुख्यअतिथि के तौर पर विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री पहुंचे। अध्यक्षता डीएसओ रामपाल हुड्डा ने की। लड़कों में डूमरखा की टीम दनौदा को हरा विजेता बनी, तो लड़कियों में दनौदा की टीम नरवाना को हरा विजेता बनी। 30 सितंबर को खरकभूरा के खेल स्टेडियम में हॉकी के मैच होंगे।
विधायक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पौधरोपण, स्वच्छता, खेल प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नशा मुक्ति हरियाणा बनाने के लिए विशेषकर युवाओं को इस अभियान में सहयोग करना होगा। नशा करने से अनेकों प्रकार के नुकसान हैं। सबसे बड़ा नुकसान शरीर पर नशा प्रभाव डालता है, तो परिवार भी परेशान रहता है। इसलिए नशे से दूर रहना चाहिए। इस मौके पर श्रवण मांडी, रोशन शर्मा, सतनाम करसिंधु, सतीश, अशोक कुमार हैंडबॉल कोच सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
