
कटिहार, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिले के डंडखोरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो व्यक्ति नशे की हालत में भी गिरफ्तार किए गए हैं।
डंडखोरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति शराब की खेप लेकर भमरैली की ओर आ रहे हैं। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए वाहन जांच की गई, जिसमें दो व्यक्ति से 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अमन कुमार, पिता अमरनाथ सिंह, हार्डिया, थाना डंडारी जिला बेगुसराय और मुन मुन कुमार, पिता अजय सिंह, हार्डिया, थाना डंडारी जिला बेगुसराय शामिल हैं। इसके अलावा ललित परिहार, पिता दशरथ परिहार, सौरिया, थाना डंडखोरा, जिला कटिहार और दिलीप सोरापंच, पिता भोला सोरापंच, भटोरिया, थाना हसनगंज, जिला कटिहार को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
