CRIME

सारण पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

छपरा, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सारण पुलिस ने दाउदपुर थानान्तर्गत बनवार ओवर ब्रिज के पास 24 सितंबर को हुए लूट की घटना का उद्भेदन किया है। इस कांड में 3 से 4 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, बैग, एटीएम, नगद राशि एवं मोटरसाइकिल छीन लेने की घटना की गयी थी। जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर दाउदपुर थाना कांड सं0-252/25 दर्ज किया गया।

उक्त घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा जिलान्तर्गत सभी गस्ती टीम को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत सारण पुलिस की सक्रियता से उक्त घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को छिनी गयी मोटरसाइकिल एवं नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। शेष एक अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवाई जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बादल सिंह उर्फ नीरज, पिता-शत्रुधन सिंह, साकिन-नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण, आदर्श कु० साह उर्फ भन्नु, पिता बजरंगी प्रसाद, साकिन नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण और कुनाल कु० सिंह, पिता-सर्वजीत सिंह, साकिन-नयका बड़‌का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्त बादल सिंह उर्फ नीरज के ऊपर पूर्व से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top