
जींद, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गांव पिडारा के निकट डिटेक्टिव स्टाफ ने एक बाइक सवार व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से दो किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित से नशा कारोबार के बारे में पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को डिटेक्टिव स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई चंद्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव बोहतवाला निवासी अमित नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। वह बाइक पर गोहाना रोड की तरफ से नशा लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद पुलिसकर्मियों ने एक बाइक सवार को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से दो किलो 16 ग्राम गांजापत्ति बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव बोहतवाला निवासी अमित के रूप में हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार सुमित के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। डिटेक्टिव स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अगर कहीं भी नशे का कारोबार कोई करता है तो इसके बारे में पुलिस से जानकारी सांझा करें। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
