पौड़ी गढ़वाल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पाबौ ब्लॉक के चैड़ गांव में घर पर प्रसव के दौरान प्रसूता की दर्दनाक मौत हो गई है लेकिन नवजात सुरक्षित है।
घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रसूता की प्रसव तिथि आगामी अक्तूबर माह थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवजाता का परीक्षण कर लिया है। विभागीय टीम नियमित नवजात की निगरानी में करेगी। पाबौ ब्लॉक के चैड़ गांव निवासी प्रवीण सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी राखी देवी गर्भवती थी।
बीते 24 सितंबर को मेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के दौरान हमें प्रसव तिथि 20 अक्टूबर बताई गई थी लेकिन 25 सितंबर गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे राखी को अचानक तेजी से प्रसव पीड़ा होने लगी। इस दौरान प्रसव में राखी ने नवजात बेटी को जन्म दिया। लेकिन उसके बाद राखी की हालत और बिगड़ने लगी। बताया कि 108 सेवा से संपर्क किया गया। जब तक एंबुलेंस गांव पहुंचती, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसने दमतोड़ दिया। जिसके बाद पूरा परिवार गमगीन है। इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. पंकज सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम चैड़ गांव पहुंची और नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परिजनों को नवजात की देखभाल, संक्रमण से बचाव संबंधी जानकारी दी गई। कहा कि एएनएम और आशा कार्यकर्ता नवजात के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच करेंगे, जिससे बच्चे को हर प्रकार बीमारी से बचाया जा सके।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
