RAJASTHAN

शहरी सेवा शिविर में 20 साल बाद मिले आवंटन सह आरक्षण पत्र, खिले उठे चेहरे

शिविर

जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण में स्थित नागरिक सेवा केंद्र एवं जनसुनवाई केंद्र में शुक्रवार को आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन आए। जेडीए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही प्राप्त 165 आवेदनों का निस्तारण किया गया। जेडीसी आनन्दी ने बताया कि सेंट्रल स्पाइन योजना में आवंटन से शेष रहे कुछ काश्तकारों या खातेधारकों को विभिन्न कारणों से गत 20 वर्षों से विकसित भूमि के आरक्षण पत्र एवं आवंटन पत्र नहीं मिल पा रहे थे। शहरी सेवा शिविर में 20 काश्तकारों एवं खातेधारकों को आवंटन सह आरक्षण पत्र जारी किए गए। सेंट्रल स्पाइन योजना ब्लॉक जी में लगभग 120 बीघा भूमि समर्पित करवाकर उनको आरक्षण पत्र व आवंटन सह मांग पत्र जारी किए गए। शुक्रवार को जोन 7 में 1 पट्टा, 4 अपंजीकृत पट्टे पुर्नवैध, 5 नाम हस्तांतरण, 1 उपविभाजन एवं पुर्नगठन, जोन 8 में 5 पट्टे, 4 नाम हस्तांतरण, 2 उपविभाजन एवं पुर्नगठन, जोन 11 में 91 पट्टे, 1 नाम हस्तांतरण, 2 उपविभाजन एवं पुर्नगठन, जोन 13 में 11 पट्टे, 3 नाम हस्तांतरण और जोन 14 में 35 पट्टे जारी किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top