Madhya Pradesh

जीएसटी कम फिर भी दुकानों में बिक रहा है पुरानी कीमत पर सामान

26 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
26 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

हरदा, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने जी.एस.टी. को दो स्लेब में कर दिया है और यह

नियम लागू भी हो गया है। सरकार की मंशा रही है कि टेक्स कम होने से सामानों के रेट कम हो। सरकार की घोषणा के बाद आमजनों में खुशी देखी जा रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। बाजार में उपभेक्ता जब खरीदी करने जा रहे हैं तो पता चल रहा है कि सिर्फ कागजों पर ही जी.एस.टी. कम हुआ है। उपभेक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है जिससे लोगों में मायूसी है।

उपभेक्ता अमोल सूर्यवंशी ने बताया कि जब वह सामान खरीदने बाजार गए तो पता चला कि दुकानदार पुराने मूल्यों पर सामान बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों पर जीएसटी बढ़ाया गया है । जिनके दाम बढ़ाकर बेचा जा रहा है, किन्तु जिन सामानों में जीएसटी कम किया गया है उन्हे वर्तमान में पुराने मूल्य पर बेचा जा रहा है। उपभेक्ता आयुष विश्वकर्मा ने बताया कि वर्तमान में पुराने दामों पर सामान बेचा जा रहा है और तंबाकू, बिड़ी, सिगरेट, पान मसालों पर जीएसटी बढ़ने का हवाला देकर रेट बढ़ाकर बेचा जा रहा है जो गलत है।

जारी आदेश की अवहेलना –

उपभेक्ता राधेश्याम ने बताया कि मादक पदाथों पर जीएसटी बढ़ाया गया है। जिसके कारण कुछ लोगों ने मादक पदार्थों का भरपूर भडारण किया है। वह वर्तमान काला बाजारी करते हुए बढ़े दाम पर बेच रहे है। जीएसटी कम होने पर आमजनों में खुशी का माहौल है और सभी अपने अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं पर पुराने मूल्यों पर सामानों को बेचने से हो रहे छल कपट से दुखी है। उपभेक्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश की अवेहलना की जा रही है।

उपभेक्ताओं को संदेह –

कुछ उपभेक्ताओं का कहना है कि जीएसटी कम होने पर नया रेट निर्धारित होने पर समय लगेगा या कागजों पर ही जीएसटी कम हुआ है। जीएसटी कम होने तक उन्हें पुराने मूल्यों पर सामान लेना पड़ेगा। अब देखना यह है कि पुराने मूल्यों पर सामान बेचने वालों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

सरकार के फैसले से किसानों को बड़ी राहत -मीना

भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीना ने जीएसटी स्लेब में किए गए बदलाव का स्वागत करते हुए कहा है मोदी जी की सरकार के इस फैसले से सभी क्षेत्र ओर वर्ग को लाभ होगा। साथ ही कारोबार को नई उड़ान मिलेगी। श्री मीना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी में बदलाव के फैसले से देश के किसानो, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं सहित अन्य सभी को बड़ा आर्थिक लाभ होगा। सरकार ने टेक्स स्लेब को दो केटेगरी में समेट दिया है जिससे रोजमर्रा की चीजों के दाम कम होंगे साथ इससे किसानो की आय बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

सीधा लाभ किसानों को मिलेगा –

जीएस टी कम होने से उर्वरक, ट्रेक्टर, हार्वेस्टर, सिंचाई पम्प, कीटनाशक, सिंचाई पाइप, कृषि औजार, सोलर पम्प, डेयरी उपकरण जिन पर अब तक 12 से 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ रहा था। अब सरकार ने सभी उत्पादों को 5 फीसदी के दायरे में रखा है जिससे किसानों को कम कीमत चुकाना पड़ेगा जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा ओर किसानी लाभकारी होगी।

——————-

—————

(Udaipur Kiran) / Pramod Somani

Most Popular

To Top