
शिवपुरी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 27 सितम्बर को शिवपुरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे तहसील नरवर में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से संवाद करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 27 सितम्बर को दोपहर 2:30 बजे विदिशा जिले के रुशिया पथार से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 3:15 बजे शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नरवर हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहाँ वे स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत नरवर से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
