
अररिया 26 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । अररिया एवं फारबिसगंज में सुरक्षित शुक्रवार के तहत समाज कल्याण विभाग के बुनियाद केंद्र की ओर से अररिया सदर और फारबिसगंज अनुमंडलों में दिव्यांगजनों के लिए विशेष आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजन भाइयों और बहनों को आपदा की स्थिति में अपने जीवन और अपने आस-पास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक जानकारी और व्यावहारिक कौशल प्रदान करना था। अररिया सदर में जहां 41 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं फारबिसगंज में 38 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
सक्षम के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि प्रतिभागियों को पंचायत और बुनियाद स्तर पर जागरूकता फैलाने का दायित्व भी निभाना चाहिए।
एसडीआरएफ टीम के कमांडर जितेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा आपदा के समय घबराना स्वाभाविक है, लेकिन प्रशिक्षण आपको घबराहट को नियंत्रित कर सही कदम उठाने की शक्ति देता है। नदी या पोखर में डूबने की स्थिति हो, वज्रपात से बचाव हो, भूकंप में सुरक्षित स्थान की पहचान हो, या फिर सर्पदंश और हृदयाघात जैसी स्थिति हर चुनौती में सबसे महत्वपूर्ण है समय पर सही निर्णय लेना।
उन्होंने सीपीआर का प्रदर्शन कर दिव्यांगजनों को सिखाया कि कैसे साधारण से प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। विभिन्न प्रकार के आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिव्यांगजनों को दिया गया।
मौके पर अररिया सदर में करुण कुमार, केस प्रबंधक, तरन्नुम निगार सीनियर फिजियो, कुमार साहेब, स्पीच एंड हियरिंग विशेषज्ञ और फारबिसगंज में राजा साहेब, अनिल कुमार, ऑप्थेल्मो विशेषज्ञ, राजेश कुमार, स्पीच एंड हियरिंग विशेषज्ञ एवं एसडीआरएफ शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
