Sports

कबड्डी-बास्केटबॉल प्रतियोगिता की ट्रायल तिथि घोषित

ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मोहम्मद नासिर कमाल

मुरादाबाद, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल (महिला) और सब जूनियर कबड्डी (बालक) प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली मंडलीय टीम के चयन के लिए ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है।

मुरादाबाद बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव नासिर कमाल ने बताया कि बास्केटबॉल का जिला स्तर पर ट्रायल 3 अक्टूबर और मंडल स्तर पर ट्रायल 4 अक्टूबर को होगा, वहीं कबड्डी का जिला स्तरीय ट्रायल 9 अक्टूबर एवं मंडल स्तरीय ट्रायल 10 अक्टूबर को होगा। यह सभी ट्रायल नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम रामगंगा विहार मुरादाबाद में सुबह 11 बजे से आयोजित होंगे। बास्केटबॉल की प्रदेशीय प्रतियोगिता पांच से आठ अक्तूबर तक मेरठ में और कबड्डी की प्रदेशीय प्रतियोगिता 13 से 15 अक्टूबर तक गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top