
जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश में तय समय से चार दिन पहले शुक्रवार को मानसून विदा हो गया है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी व दक्षिणी भागों मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 2-3 दिन राज्य के उदयपुर व कोटा संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। दक्षिण-पश्चिम मानसून शुक्रवार को औसत से चार दिन पहले प्रदेश सभी भागों से विदा हो गया। वर्तमान में उत्तर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक वेल मार्क लो प्रेशर बना हुआ है। इसके 27 सितम्बर के आस-पास दक्षिण उडीसा और उत्तर आंध्र पदेश तक की ओर तीव्र होकर अवदाब बनने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से 27 सितम्बर से 3 अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी दक्षिणी पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के आस-पास मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
