HEADLINES

उत्तरकाशी के धराली-खीरगंगा तबाही की जांच पूरी, सीमा जागरण मंच की टीम ने जुटाई अहम जानकारी

उत्तरकाशी में धराली तबाही की जानकारी देते हुए विशेषज्ञ टीम

-कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में 12 सदस्य विशेषज्ञों की टीम

उत्तरकाशी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पांच अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गाँव में खीरगंगा नदी की बाढ़ से हुई तबाही की जांच के लिए भेजी गई सीमा जागरण मंच की विशेषज्ञ टीम ने महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई हैं। कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में 12 पर्वतारोही, पर्यावरण रक्षक और 6 पोर्टरों का दल 23 सितंबर को खीरगंगा उद्गम स्थल पहुंचा था।

टीम लीडर कर्नल अजय कोठियाल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष) ने शुक्रवार को उत्तरकाशी में पत्रकारों को बताया कि यह पहली विशेषज्ञ टीम है जो उद्गम स्थल तक पहुंची।

उन्होंने बताया कि हमने 23 सितंबर को इस अभियान की शुरुआत की और 25 सितंबर को इसे समाप्त किया। हम आपदा प्रभावित घाटी में तीन दिनों तक रहे और तस्वीरें, वीडियो, ड्रोन से फुटेज लिए। साथ ही ऊपर के स्थानों में रहने वाले स्थानीय चरवाहों से बातचीत की और उनके बयान दर्ज किए। कई स्थानीय लोगों से मिले जो आपदा के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में थे।

टीम लीडर ने बताया कि धराली जाने से पहले वाडिया संस्थान के पूर्व भूवैज्ञानिक डॉ. बी.पी. डोभाल से सलाह ली। अब वैज्ञानिक समुदाय के साथ वीडियो, तस्वीरों और अन्य निष्कर्षों का विश्लेषण के बाद एक रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसे हम राज्य सरकार और मीडिया के साथ साझा करेंगे।

टीम में शामिल सदस्य : कर्नल अजय कोठियाल (टीम लीडर ), कैप्टन प्रकाश भट्ट (एवरेस्टर, पूर्व एनआईएम प्रशिक्षक), कैप्टन कुंवर सिंह (एवरेस्टर, पूर्व एनआईएम प्रशिक्षक), शिवराज पंवार (एनआईएम प्रशिक्षक, धराली निवासी एवं जमीन के जानकार), हवलदार रणजीत नेगी (एवरेस्टर, पूर्व एनआईएम प्रशिक्षक), डॉ. कुलदीप पंवार (धराली निवासी, जमीन के जानकार), नायक संजय सिंह (पर्यावरण विशेषज्ञ, 127 टीए), शुभम पंवार (सीमा जागरण मंच के सदस्य, कर्तव्य फाउंडेशन के संस्थापक, उत्तरकाशी), भगवत सिंह पंवार (धराली निवासी, जमीन के विशेष जानकार), मोहित (मीडिया टीम इंचार्ज), रोहित (मीडिया टीम), सुमित । स्थानीय विशेषज्ञ हाई एल्टीट्यूड पोर्टर टीमः रमेश रॉयल, लोकेंद्र रॉयल, हंसा रॉयल, मिलन रॉयल, सत्य रॉयल और गजेंद्र सिंह।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गाँव में 5 अगस्त, 2025 को खीरगंगा नदी में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई थी। इस त्रासदी में कई घर, होटल और दुकानें बह गए और सैकड़ों लोग प्रभावित हुए। इसी त्रासदी के कारणाें की जांच करने के लिए सीमा जागरण मंच की विशेषज्ञ टीम गई थी। यह मंच 1985 से समाज के सहयोग से देश की सीमाओं की सुरक्षा और मजबूती के लिए काम कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top