
नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे सेक्टर-99 में मुठभेड़ के बाद नीरज तेहलान हत्याकांड के दो वांछित बदमाशों को दबोचा। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गोयला खुर्द, छावला निवासी मोहित जाखड़ (29) और विपिन गार्डन निवासी जतिन राजपूत (21) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से कुल 6 राउंड गोलियां चलाई गईं। एक गोली हेड कॉन्स्टेबल नरपत की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जबकि दूसरी एसआई विकास के बाएं हाथ में जा लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें दोनों आरोपित पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। मौके से पुलिस ने दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों घायलों को इलाज के लिए सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों बदमाश 4 जुलाई को नजफगढ़ में हुए नीरज तेहलान हत्याकांड के मुख्य आरोपित हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
