Chhattisgarh

जांजगीर चांपा पुलिस ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा कार्यक्रम आयोजकों के साथ की बैठक

जांजगीर चांपा पुलिस ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा कार्यक्रम आयोजकों के साथ की बैठक

कोरबा/जांजगीर चांपा, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जांजगीर चांपा पुलिस ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा कार्यक्रम आयोजकों के साथ आज शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। आयोजकों को पार्किंग की व्यवस्था करने, सुरक्षा में लगे बाउंसरों को अच्छा व्यवहार करने और गरबा में परंपरागत वेशभूषा में ही भाग लेने की अपील की गई है।

नवरात्रि के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तिथियां और स्थल 27 स‍ितंबर को हरियाली हेरिटेज जांजगीर में, 28 स‍ितंबर को होटल ड्रीम प्वाइंट में और 29 स‍ितंबर को हाई स्कूल मैदान जांजगीर में न‍िर्धार‍ित है।

इन कार्यक्रमों में कई नामचीन कलाकार जैसे अदा शर्मा बॉलीवुड एक्टर, गायक शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आयोजकों की बैठक ली गई जिसमें सीएसपी जांजगीर भी उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top