Sports

अंडर-23 क्रिकेट टीम के ट्रायल में शामिल होंगे मुरादाबाद के 12 खिलाड़ी

मुरादाबाद डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ।

मुरादाबाद, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद डिस्ट्रक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता एडवोकेट ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने अंडर-23 आयुवर्ग की टीम के लिए फाइनल ट्रायल की तिथियों का एलान कर दिया है। यह ट्रायल 28 से 30 सितंबर तक कानपुर के कमला क्लब में आयोजित होंगे। इस ट्रायल में मुरादाबाद से 12 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें आर्यन चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, मो. मोहसिन, सुरजीत कुमार, अंश यादव, पर्व सिंह, जतिन कुमार, मैसुल आजम, मिर्जा इंतजार बेग, अभिषेक सांगवान, हर्षित विश्नोई और सार्थक चौधरी शामिल हैं। डीएसए सचिव विजय गुप्ता ने आगे बताया कि सभी खिलाड़ियों को 28 सितंबर को ट्रायल स्थल पर आधार कार्ड, पंजीकरण रसीद और जन्म प्रमाणपत्र के साथ रिपोर्ट करना होगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top