West Bengal

नदिया में घर से बरामद महिला का खून से लथपथ शव

नदिया, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नदिया जिले के ताहेरपुर थाना अंतर्गत कामगाछी क्षेत्र में चतुर्थी की रात एक वृद्ध महिला का रक्तरंजित शव उसके ही घर से बरामद हुआ। घर से बैंक से निकाले गए पांच हजार रुपय भी गायब थे। परिजनों और पड़ोसियों का आरोप है कि महिला की हत्या अपराधियों ने की है। घटना के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने रानाघाट–कृष्णनगर राज्य सड़क पर अवरोध किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

मृत महिला की पहचान 56 वर्षीय शंकरी शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात वह घर पर अकेली थीं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए थे। देर रात लौटने पर परिवार वालों ने देखा कि दरवाजा खुला है और बिस्तर पर शंकरी का खून से लथपथ शव पड़ा है। उन्हें तुरंत रानाघाट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार के अनुसार, दुर्गा पूजा को देखते हुए गुरुवार को ही बैंक से ₹5 हजार निकाले गए थे, जो घर में रखे थे। संदेह है कि अपराधी रुपये लूटने के लिए घर में घुसे और विरोध करने पर महिला की हत्या कर दी। हालांकि यह भी शक जताया जा रहा है कि हत्या पहले से ही योजना बनाकर की गई हो।

घटना के बाद इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रानाघाट जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार और स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। ताहेरपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top