
नैनीताल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में 69वां दुर्गा पूजा महोत्सव रविवार 28 सितंबर से कलश यात्रा व सांस्कृतिक झांकी के साथ आरंभ होगा। दुर्गा पूजा महोत्सव में स्टार नाइट, इंदर, मेघा, फौजी व माया कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे।
समिति के अध्यक्ष बहादुर बिष्ट ने शुक्रवार को सेवा समिति हॉल में हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव 2 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम होंगे।
महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि इस बार महोत्सव की विशेषता हर दिन आयोजित होने वाली स्टार नाइट होंगी। इसमें 29 सितंबर को लोक गायक इंदर व गायिका मेघा चंद्रा, 30 सितंबर को लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी और एक अक्टूबर को लोक गायिका माया उपाध्याय मुख्य आकर्षण होंगी।
इस वर्ष पहली बार महोत्सव का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन कर सकेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान मंजू रौतेला, तृप्ति मजूमदार, डॉली भट्टाचार्या, सुरेश चौधरी और दिनेश भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
