RAJASTHAN

‘विकसित कृषि संकल्प अभियान‘ के तहत वैज्ञानिक करेंगे किसानों से सीधा संवाद

‘विकसित कृषि संकल्प अभियान‘ के तहत वैज्ञानिक करेंगे किसानों से सीधा संवाद

जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में केन्द्र व राज्य सरकार और आईसीएआर के सहयोग से चलाये जा रहे ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान‘ के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी ने बताया कि यह अभियान 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘लैब टू लैंड विजन‘ यानि प्रयोगशाला से खेत तक की सोच को साकार करना है। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी एवं वैज्ञानिक गांव-गांव पहुंचकर खेती की नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकी, गुणवत्तापूर्ण बीज और संसाधन एवं किसान हितेषी जानकारियां कृषकों को देंगे।

उन्होंने बताया कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान‘ के तहत रबी मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से सम्बन्धित आधुनिक तकनीकों, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जागरूक किया जायेगा एवं केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व नीतियों के बारे में किसानों को शिविर लगाकर जानकारी दी जायेगी। इन शिविरों में आईसीएआर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान, कृषि उद्यमी एफपीओ और स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में निदेशक मत्स्य पालन संचिता बिश्नोई, अतिरिक्त निदेशक कृषि, ईश्वर लाल यादव, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) एस. एस. शेखावत, निदेशक सीएसडब्ल्यूआरआई (अविका नगर) डॉ. अरुण कुमार तोमर, कुलपति, समस्त कृषि व पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, निदेशक अटारी (जोधपुर) डॉ. जे. पी. मिश्रा सहित कृषि, पशु पालन एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top