Bihar

लैंगिक संवेदीकरण एवं समाज निर्माण में भूमिका पर कार्यशाला आयोजित

राष्ट्रपति सचिवालय की निदेशक व विशेष कार्य पदाधिकारी स्वाति शाही सम्बोधित करते

डेहरी आन सोन, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News)

अपना उद्देश्य हमेशा ऊंचा रखो एवं खुद पर भरोसा रखो। राष्ट्रपति सचिवालय की निदेशक एवं विशेष कार्य पदाधिकारी मुख्य अतिथि स्वाति शाही ने उक्त बाते जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के देव मंगल सभागार में शुक्रवार क़ो लैंगिक संवेदीकरण एवं समाज निर्माण में इसकी भूमिका विषय पर कार्यशाला में छात्राओं क़ो कहीl

उन्होंने भारतीय संस्कृति की प्राचीन मूल्य पर आधारित जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में महिलाओं को अनादि काल से ही सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है तथा उन्हें हमेशा सुरक्षित वातावरण प्रदान किया गया है ।उन्होंने कुछ उदाहरण देकर यह समझाने की कोशिश की कि हमें अपने मंजिल की प्राप्ति के लिए लगनशील होना चाहिए एवं आसपास के लोगों की बातों पर ध्यान न देकर अपने अभिभावकों एवं शुभचिंतकों के आशीर्वाद के बल पर तथा अपने ताकत पर अडिग रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों की बराबरी कर रही हैं तथा कुछ बातों को छोड़कर वातावरण अच्छा होता चला जा रहा है। उन्होंने महिलाओं का आहवान किया कि वह अपने साथ-साथ समाज के विकास को भी प्राथमिकता देकर चलें तभी राष्ट्र का विकास संभव होगा । विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि भारतवर्ष हमेशा से महिलाओं का सम्मान करता आया है और यह होना ही चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीमती शाही के प्रति आभार व्यक्त किया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।

कार्यशाला क़ो विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर महेंद्र कुमार सिंह ,प्रतिकुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जगदीश सिंह ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l आईसीसी की अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक दीपाली ने किया ।मौके पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ कुमार आलोक प्रताप ,परीक्षा नियंत्रक सुदीप कुमार सिंह ,सहायक कुल सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ,डॉ संगीता कुमारी,विश्वविद्यालय की प्रबंधन समिति की सदस्य डॉ मोनिका सिंह ,निरुपमा सिंह ,शिक्षिका डॉ नर्मदा सिंह ,डॉ ज्योति कुमारी ,विभिन्न संकायों के अध्यक्ष एवं निदेशक, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रही।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top