
अररिया, 26 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।
शारदीय नवरात्र के मौके पर फारबिसगंज के कटहरा में सुलोचना देवी डॉ डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कक्षा अरुण की छोटी-छोटी बहनें कन्या रूप में सजकर माता दुर्गा के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करती हुई विद्यालय पहुंची।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की वंदना सभा में किया गया, जहाँ वातावरण माता की भक्ति-गीतों और भजनों से गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सह प्रांतीय अध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद और प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने कन्यारूपी माताओं से विद्यालय के सुख-समृद्धि हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया और नवरात्रि पर्व को समाज में नारी शक्ति के सम्मान और पूजन का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में विद्यालय की शबनम देवी, रिया कुमारी, प्रेरणा कुमारी तथा आचार्य अरविंद कुमार ,संतोष कुमार दास, अनिल कुमार, विनोद कुमार राय की विशेष भूमिका रही। पूजन विधि की शुरुआत में छोटी कन्याओं का चरण पूजन कर उनके पैर जल से धोये गए। इसके बाद शिक्षिकाओं ने मिलकर कन्याओं को सजाया और माता के नौ स्वरूपों की सामूहिक आरती संपन्न कराई। तत्पश्चात कन्याओं को भोजन कराया गया और दक्षिणा अर्पित कर उन्हें विदा किया गया।
मौके पर मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय , सुषमा कुमारी, प्रियांशी कुमारी, केया घोष, आयुषी , सोनाली, आरूषी, अनोखी, मोली के साथ -साथ संयुक्त रूप से सैकड़ों भैया बहन उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
