HEADLINES

(अपडेट) जस्टिस एसपी शर्मा हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

jodhpur

जोधपुर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया कि 27 सितंबर को मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम के सेवानिवृत्त होने के चलते जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।

जस्टिस एसपी शर्मा का जन्म 27 सितंबर 1964 को हुआ था। अब वे अपने जन्मदिन के दिन ही वे ये पदभार संभालेंगे। एलएलबी के बाद उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। उन्हें 16 नवंबर 2016 को हाईकोर्ट में वकील कोटे से न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इसके बाद जनवरी 2022 में पटना हाईकोर्ट में तबादला किया गया। वहां से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट भेजा। गत 14 जुलाई को राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला किया गया। फिलहाल जस्टिस एसपी शर्मा राजस्थान हाईकोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। वे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। जस्टिस शर्मा 26 सितंबर 2026 को रिटायर होंगे।

न्यायाधीशों के आठ पद है खाली

राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 50 पद स्वीकृत हैं। वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश समेत कुल 42 न्यायाधीश पदासीन हैं। इनमें मुख्य न्यायाधीश 27 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। हाईकोर्ट प्रशासन ने उन्हें 25 सितंबर को ही विदाई दे दी। 26 सितंबर 2025 के नवीन आंकड़ों के अनुसार हाईकोर्ट में 6 लाख 72 हजार 519 मुकदमे लंबित हैं। गौरतलब है कि जस्टिस शर्मा की खंडपीठ के पास एसआई भर्ती मामले की सुनवाई चल रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top