Jharkhand

फल विक्रेता पर गोली चलाने वाला आरोपित गिरफ्तार

जेल भेजा गया धीरज

रामगढ़, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के अनुमंडल कार्यालय के समीप एक फल विक्रेता पर गोली चलाने वाला शख्स धीरज कुमार मोदी आदतन अपराधी है। वह पिछले कई वर्षों से हथियार लेकर घूमता चलता था। नशे में धुत होकर वह कहीं भी कभी भी हथियार निकाल लेता था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने स्पष्ट कहा कि फल विक्रेता पतरातू बस्ती निवासी रतनलाल रजक के द्वारा सामान देने में देर की गई, जिसकी वजह से उसे गुस्सा आया और उसने उसपर गोली चला दी। पहली गोली उसके बाजू को छूकर निकल गई। लेकिन दूसरी गोली फायर ही नहीं हुई। इस वजह से रतनलाल की जान बच गई। रतनलाल ने इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने इसी मामले केे आरोपित धीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

धीरज का भाई सुधीर भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल

धीरज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को अपने पारिवारिक हालात के बारे में भी बताया। उसने कहा कि उसका भाई सुधीर कुमार भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता है। उसने भी पहले गोली चलाई थी। लगभग 10 साल पहले सुधीर के पास से ही धीरज को पिस्तौल मिली थी। तब से ही वह अपने साथ हथियार रखने लगा था। बात-बात में वह खुद को नक्सली संगठन के सदस्यों के साथ भी ताल्लुक़ात होने की बात करता रहा। पुलिस इस मामले में भी छानबीन कर रही है।

धीरज कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता स्वर्गीय जागेश्वर मोदी, सीसीएल में कर्मचारी थे। उनके निधन के बाद ही घर के हालात काफी खराब हो गए। बाद में इसका सबसे बड़ा भाई मनोज कुमार मोदी को सीसीएल की नौकरी लगी। लेकिन घर में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उसने खुदकुशी कर ली। वर्तमान समय में उसके भाई डब्लू कुमार पर ही परिवार की जिम्मेदारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top