CRIME

देवी गीत पर अशोभनीय टिप्पणी मामला: मास्टरमाइंड सहित तीन इनामिया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपितों के साथ एसएसपी सोमेन बर्मा व अन्य।

– सरोज सरगम मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक 9 आरोपी सलाखों के पीछे

मीरजापुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोशल मीडिया पर हिन्दू आराध्य देवी मां दुर्गा के सम्बन्ध में अभद्र टिप्पणी को गाने के रूप में प्रस्तुत कर यूट्यूब पर अपलोड करने के मामले में मड़िहान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस आपत्तिजनक सामग्री के वायरल होने से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और नवरात्र के अवसर पर सामाजिक विद्वेष फैलाने का प्रयास किया गया था।

पुलिस की विवेचना में मुख्य आरोपी बिरहा गायिका सरोज सरगम के साथ 9 अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई थी। सरोज सरगम व उसके पति समेत 6 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है,जबकि फरार चल रहे तीन अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

शुक्रवार को पुलिस की संयुक्त टीम ने इनामी अभियुक्त राजवीर सिंह यादव पुत्र बृजराज सिंह (निवासी सिधौली, जनपद सीतापुर) को कोतवाली शहर पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया। वहीं सोनू पुत्र महेन्द्र बिन्द (निवासी असवों दाउदपुर, थाना हण्डिया, प्रयागराज) और शशांक प्रजापति पुत्र कैलाशराम प्रजापति (निवासी पहाड़ीपुर, थाना सराय इनायत, प्रयागराज) को थाना मड़िहान पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त राजवीर सिंह यादव इस पूरे प्रकरण का मास्टर माइंड है, वही आपत्तिजनक साहित्य का लेखक है और सरोज सरगम को आर्थिक सहयोग देकर अशोभनीय गीत गाने के लिए प्रेरित करता था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और वाद्ययंत्र भी बरामद किए हैं।

एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मीरजापुर पुलिस ने संवेदनशील प्रकरण में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शारदीय नवरात्र में जिले की शांति-व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top