CRIME

प्रतापगढ़ में चापड़ से महिला की गला काटकर हत्या

प्रतापगढ़, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मानधाता थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आराेपित ने पुलिस काे सूचना दी कि अज्ञात लोगों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है। जांच में पता चला कि पत्नी काे शक था कि उसके पति का किसी गैर महिला से अवैध संबंध है। इसकाे लेकर दाेनाें में झगड़ा हाेता था। इसलिए उसने चापड़ से गला काटकर पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आराेपित काे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पूरे भग्गू का पुरवा पीपर ताली निवासी श्रवण कुमार आर्केस्ट्रा में काम करके पत्नी सुनीता, बेटी पलक, बेटा निशांत और अहेम का जीविकाेपार्जन करता है। उसकी शादी काे करीब 17 वर्ष पूरे हाे चुके हैं। गुरुवार रात लगभग एक बजे सुनीता देवी घर के बरामदे में तख्त पर सोई हुई थी। तीनों बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। रात में अचानक श्रवण कुमार रोते हुए चिल्लाने लगा कि अज्ञात लोगों ने उसकी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी। वहां भीड़ जुट गई। इसी बीच श्रवण ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। मौके पर मानधाता कोतवाली पुलिस, पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी दो थानों की फोर्स के साथ पहुंच गई।

पुलिस अधिकारियों ने श्रवण से पूछताछ की। नल पर खून के निशान थे और रसोई घर में आधा खाया हुआ खाना मिला। इससे पुलिस को शक हआ, जिसके आधार पर पुलिस ने श्रवण कुमार से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी। उसने अपना जुर्म स्वीकारते हुए पुलिस को बताया कि सुनीता आए दिन मुझ पर आरोप लगाया करती थी कि तुम्हारा किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इसी कारण मैने गला रेत कर सुनीता को मार डाला है।

श्रवण ने पुलिस को बताया कि हत्या में प्रयुक्त चापड़ को कुएं में फेंक दिया है। उसकी निशानदेही पर आला कत्ल चापड़ घर के पीछे सूखे कुएं से फायर ब्रिगेड की टीम ने बरामद कर लिया। पुलिस ने श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

—————-

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top