HimachalPradesh

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में विकसित भारत युवा कनेक्ट का आयोजन

विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम।

मंडी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी द्वारा क्षेत्रीय निदेशालय, चंडीगढ़ के सहयोग से विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत 2047 की दृष्टि को युवाओं तक पहुंचाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चुने गए यूथ आइकन सचिन कोरला ने प्रभावशाली पीपीटी प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किया।

उन्होंने युवाओं को विकसित भारत की परिकल्पना से अवगत कराया और इस सपने को साकार करने हेतु सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

सचिन कोरला ने युवा संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया और उनके प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें उत्साहित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ से शशि देवी, डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफिसर भारती मोंगरा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओ.पी. ठाकुर, डॉ. दीपाली अशोक तथा डॉ. अनुज कुमार भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के 250 से अधिक उत्साही युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और अपने सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने मिलकर विकसित भारत के निर्माण का संकल्प भी लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top