Bihar

औचक निरीक्षण में एस डी एम ने हेडमास्टर का किया वेतन बंद

विद्यालय जांच करते एस डी एम

नालंदा, बिहारशरीफ 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ के द्वारा रहुई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय,मादाचक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम मेंविद्यालय में कुल 59 नामांकित बच्चे हैं, जिसके आलोक में 37 बच्चों की उपस्थिति पंजी में दर्ज किया गया है। लेकिन केवल 24 बच्चे ही उपस्थित पाए गए।विद्यालय में एक भी बेंच नहीं है।रसोई का निरीक्षण किया गया ।

रसोई में गैस चूल्हा पर खाना नहीं बनाया जा रहा था पूरे रसोई में जलावन रखा हुआ था। बनाए गए मध्याहन भोजन को अनुमंडल पदाधिकारी महोदय बिहार शरीफ के द्वारा खुद खाकर टेस्ट किया गया ,बनाए गए खाने की गुणवत्ता खराब थी। वहीं स्टॉक रजिस्टर की जांच में पंजी संधारित नहीं पाया गया।उपस्थित प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया कि पूर्व के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा उन्हें आज तक प्रभार नहीं दिया गया है जिसके कारण स्टॉक पंजी संधारित नहीं किया जा सका है।

विद्यालय निरीक्षण में पाई गई अनियमितता के आलोक में प्रधानाध्यापक, श्री राजीव रंजन, श्री कुमार निरंजन, शिक्षक तथा श्री मुकेश कुमार ,एमडीएम प्रभारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित किए जाने का निर्देश दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top