


अलवर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के अलवर शहर में स्थित आवास के सामने शुक्रवार दोपहर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक का आरोप था कि अलवर प्रशासन की ओर से उसे धरने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही। पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा, तहसीलदार, पिता इसराइल, शेर मोहम्मद आदि परिजनों की समझाइश के बाद पानी की टंकी से उतरा, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार युवक हैदर अली आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता है। वह बेरोजगार युवाओं की मांग के लिए अक्सर सरकार के विभागों में आरटीआई लगाकर उनके मुद्दों को उठाता हैं। इन्ही मुद्दों को लेकर उसने जिला प्रशासन से धरने प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी। उसका आरोप था कि चार बार अनुमति मांगने के बाद भी उसे धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई। इससे आक्रोशित होकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया था। जब युवक पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ था तो उसे देखने के लिए भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। कई बार पुलिस को भीड़ को भगाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। कई थानों की पुलिस के अलावा आरएसी के जवान पुलिस को रोड पर लगाने पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हैदर करीब दो बजे पानी की टंकी पर चढ़ा था। इसके बाद युवक ने ऊपर से अपनी मांग के कागज नीचे फेंकना प्रारंभ किया। देखते ही देखते टंकी के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे समझाइस का प्रयास किया। शाम साढे चार बजे युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा।
युवा हैदर पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद लगातार पुलिसकर्मियों से अपनी मांगों को लेकर बात करता रहा, लेकिन किसी को ऊपर नहीं आने दे रहा था। इस दौरान उसने एक मीडिया कर्मी को ऊपर आने की और बात करने के लिए कहा, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। फिर सीओ सिटी अंगद शर्मा से युवक ने काफी देर तक बात की। युवक को सीओ द्वारा और तहसीलदार द्वारा समझाया गया ताकि वह नीचे उतर जाए, लेकिन युवक नहीं माना। फिर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। उनकी समझाइश के बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा। तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
