
भागलपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल भागलपुर में शुक्रवार से अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल पर्यवेक्षक कृपा शंकर शर्मा, भरत पुर्वे, डॉक्टर वसुंधरा लाल महापौर भागलपुर, डॉ चंद्रभूषण सिंह, बालमुकुंद गुप्त, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, ललित मोहन यादव एवं लक्ष्मी नारायण डोकानियां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर पर्यवेक्षक कृपा शंकर शर्मा ने कहा कि 1988 से विद्या भारती के द्वारा खेल प्रारंभ किया गया है। आज इसके द्वारा भारत में 24 स्थान पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद चल रहे हैं। उपस्थित सभी छात्र विद्यालय स्तर के बाद कई चरणों में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उपस्थित हैं। अतः आगे एस जी एफ आई में जाने के लिए हौसला बनाए रखें। मौके पर भरत पुरवे ने कहा कि खिलाड़ियों में जीतने का जुनून होना चाहिए। उसके लिए निरंतर अभ्यास एवं सकारात्मक सोच भी आवश्यक है।
ललित मोहन यादव ने कहा कि उपस्थित सभी खिलाड़ी भारत के कोने कोने से अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करके आए हैं। आगे के लिए भी जुनून के साथ अभ्यास करें। अध्यक्षीय उद्बोधन के क्रम में लक्ष्मी नारायण डोकानियां ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है। यह हमारे सुंदर भविष्य का भी साथी है। संपूर्ण भारत वर्ष से आए हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि यह खेल नहीं बल्कि यह एक कला है। जीतने के लिए जुनून, कठिन परिश्रम एवं हौसला आवश्यक होता है। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार के द्वारा, धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह के द्वारा तथा मंच संचालन अजय कुमार के द्वारा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
