शोपियां, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके के यारवान जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक पुराने और क्षतिग्रस्त आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठिकाना कुछ टिन की चादरों से ढका हुआ पाया गया। हालाँकि, घटनास्थल से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
अधिकारी ने बताया कि ठिकाना खाली और क्षतिग्रस्त प्रतीत हो रहा था और हाल ही में इसका कोई इस्तेमाल नहीं हुआ था।
अभियान के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
