नाहन, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नाहन विधानसभा क्षेत्र में तीन निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। पंजाहल, कौलांवालाभूड़ और हरिपुर खोल में आयोजित इन स्वास्थ्य शिविरों में 511 रोगियों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें निशुल्क औषधियां वितरित की गई।
भाजपा जिला महामंत्री एवं कैंपों के प्रभारी तपेन्द्र शर्मा ने नाहन में यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इन कैपों का आयोजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल के मार्गदर्शन में किया गया और डॉ. बिंदल ने इन कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
तपेन्द्र शर्मा ने बताया कि पंजाहल में आयोजित कैंप में 183 रोगियों, कौलांवाभूड़ में 146 और हरिपुरखोल में 180 रोगियों की निःशुल्क जांच की गई और दवाइयां दी गई।
तपेन्द्र शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अवसर पर मैडिकल कैंपों के आयोजन के दौरान पंजाहल में 300 फ्रस्ट ऐड किट, कौलावाला भूड़ में 300 फ्रस्ट ऐड किट, 70 राशन किट, 30 पेटियां दूध, और 70 कंबल तथा हरिपुर खोल में 80 राशन किट, 80 बालटी भी वितरित किये गये।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
