Haryana

हिसार : सरेआम झूठ परोसकर जनता को गुमराह कर रही केन्द्र व प्रदेश सरकार : वजीर पूनिया

कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया

हिसार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने आरोप

लगाया है कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सरेआम झूठ परोसकर न केवल जनता को गुमराह

कर रही है, बल्कि अपनी नाकामियों व व वादाखिलाफी पर पर्दा डालने का भी प्रयास कर रही

है। भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद जनता उसकी बातों में आने वाली नहीं है और जीएसटी

के नाम पर लूट व महिलाओं को 2100 रुपये देने के नाम पर जो वादाखिलाफी भाजपा ने की है,

उसे जनता कभी भूल नहीं पाएगी।

वजीर सिंह पूनिया ने शुक्रवार काे कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने तमाम नियम कायदों को

ताक पर रखकर वर्ष 2017 में आनन-फानन में जीएसटी लगाया। जीएसटी में अनियमितताओं का आलम

यह रहा कि वर्ष 2017 से 2025 तक लगातार संशोधन ही होते रहे और केन्द्र सरकार व वित्त

मंत्री तय ही नहीं कर पाए कि किस वस्तु पर कितना जीएसटी होना चाहिए।

अपनी गलत नीतियों

के चलते भाजपा सरकार ने जीएसटी के नाम पर 8 वर्ष से अधिक समय तक जनता को जी भरकर लूटा।

अब जब भाजपा सरकार को लगने लगा कि जनता धीरे-धीरे उसके खिलाफ हो रही है तो अधिकतर वस्तुओं

से जीएसटी वापिस लेकर उत्सव मनाने के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। यदि जीएसटी

हटाना खुशी की बात है और उत्सव वाली बात है तो ये पहले हटा हुआ ही था, लगाया ही क्यों

गया। केन्द्र यह भी बताए कि 8 वर्ष के दौरान जीएसटी के नाम पर जनता से कितनी वसूली

हुई। उन्होंने कहा कि जीएसटी हटाकर भाजपा उत्सव के नाम पर अपनी नाकामियों पर पर्दा

डालने का प्रयास कर रही है, जो सफल नहीं होगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top