श्रीनगर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें जामा मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने से फिर से रोक दिया गया है।
मीरवाइज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पुलिस ने अभी-अभी बताया है कि आज फिर लगातार तीसरे शुक्रवार को मुझे नज़रबंद कर दिया गया है और मुझे जामा मस्जिद जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर कानून हम पर राज करते हैं तो कौन सा कानून बुनियादी अधिकारों पर इस तरह के हमले को मंज़ूरी देता है। हफ़्ते दर हफ़्ते शुक्रवार को या किसी भी दिन अपनी मर्ज़ी से अधिकारी मुझे मेरे घर में बंद कर देते हैं, मेरी आज़ादी पर अंकुश लगाते हैं और मुझे मेरे धार्मिक कर्तव्यों को पूरा करने से रोकते हैं, इस तानाशाही व्यवहार के लिए कोई जवाबदेही नहीं होती।
हुर्रियत अध्यक्ष ने कहा कि वे सभी जिनका कर्तव्य अधिकारियों को जवाबदेह ठहराना है, वे या तो हिम्मत नहीं करते या उनसे सवाल करने की ज़हमत नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि मैं इन बार-बार लगाए गए प्रतिबंधों और मानवाधिकारों व जनभावनाओं के प्रति अधिकारियों की अवमानना की कड़ी निंदा करता हूं।————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
