Haryana

हिसार : राजकीय महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित

एनएसएस शिविर में उपस्थित छात्राएं व अध्यापिकाएं।

हिसार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना

(एनएसएस) इकाई-I एवं इकाई-II की ओर से एक दिवसीय एनएसएस शिविर महाविद्यालय परिसर में

आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों

ने महाविद्यालय परिसर के पार्कों की सफाई की।

स्वयंसेवकों ने शुक्रवार काे शिविर के दाैरान पार्कों से प्लास्टिक बोतलें, पॉलीथिन और अन्य कचरा एकत्रित

कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इसके पश्चात स्वास्थ्य जांच अभियान राष्ट्रीय

सेवा योजना और रेड क्रॉस और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान से और यूपीएसी ऋषि नगर

की टीम के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच

की गई।

इसके बाद महिला स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। मेडिकल ऑफिसर

डॉ. मोनिका ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर की रोकथाम एवं शुरुआती लक्षणों के

बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. मोनिका ने अनीमिया (खून की कमी) के कारण, लक्षण

और बचाव के उपायों पर भी छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही डॉ. नेहा ने ऑटिज़्म विषय

पर छात्राओं को संबोधित किया और बताया कि समय रहते पहचान और हस्तक्षेप से कैसे मदद

मिल सकती है। सांय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के दौरान आरुषि एवं उनकी टीम सूरज

फाउंडेशन से वीरांगना मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में पहुंचीं और छात्राओं को

महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने स्वयंसेवकों एवं आयोजकों

के प्रयासों की सराहना की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी। यह शिविर एनएसएस

कार्यक्रम अधिकारियों हीना पाहुजा (इकाई-I) एवं

सुनीता (इकाई-II) के मार्गदर्शन में हुआ।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top